गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.60 के नये सर्वकालिक निचले स्तर पर खुला है।
इसके बाद शेयर सूचकांक भी भारी गिरावट के साथ खुले। प्रमुख शेयरो में से सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस में 1-3% और बजाज फाइनेंस, इंडियन ऑयल, आईसीआईसीआई बैंक, आइशर मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व में 2-4% की गिरावट दिख रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,975.63 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,820.53 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 509.96 अंक या 1.42% की गिरावट के साथ 35,465.67 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,858.25 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,754.70 पर खुल कर 169.95 अंक या 1.57% की कमजोरी के साथ 10,688.30 पर चल रहा है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी स्थित काफी खराब है। बीएसई मिडकैप में 1.39% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.48% की कमजोरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 1.52% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.72% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 50 में से केवल 07 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से सिर्फ 04 मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)
Add comment