वैश्विक बाजारों में आयी भारी गिरावट का गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ असर देखने को मिल रहा है।
बाजार में शुरुआती सत्र में चौतरफा बिकवाली हो रही है। सबसे अधिक दबाव बैंक, धातु, वाहन, फार्मा और इन्फ्रा पर दिख रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 19 पैसे की गिरावट के साथ 73.34 पर खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,033.96 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 33,778.60 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 33,712.09 के निचले स्तर तक फिसला है। 9.22 बजे सेंसेक्स 251.08 अंक या 0.74% की कमजोरी के साथ 33,782.88 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,224.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,135.05 पर खुल कर 79.35 अंक या 0.78% की गिरावट के साथ 10,145.40 पर चल रहा है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी कमजोरी दिख रही है। केवल बीएसई मिडकैप में 0.86% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.96% की कमजोरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 1.04% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.96% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के 50 में से केवल 05 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से सिर्फ 03 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)
Add comment