कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
आज की तेजी से सेंसेक्स फिर से 35,000 और निफ्टी 10,550 के ऊपर पहुँच गया। बेहतर अक्टूबर बिक्री आँकड़ों से वाहन शेयरों तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से तेल कंपनियों के शेयरों में मजबूती आयी, जिसका सूचकांकों पर सकारात्मक असर पड़ा। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती आयी है, जो बाजार के लिए अच्छी खबर रही।
उधर चीन और अमेरिका ने व्यापार युद्ध को हल करने की उम्मीद जतायी है। इस खबर से वैश्विक बाजारों के साथ ही भारतीय बाजार को भी सहारा मिला है। हालाँकि पीएसयू बैंक शेयरों में हुई बिकवाली ने बाजार में बढ़ोतरी को सीमित रखा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 34,431.97 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,743.95 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,190.20 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 579.68 अंक या 1.68% की मजबूती के साथ 35,011.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,380.45 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,462.30 पर खुल कर 172.55 अंक या 1.66% की बढ़त के साथ 10,553.00 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,606.95 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,610 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,054 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 143 शेयर सपाट रहे।
वहीं आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.78% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.76% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.53% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.31% की बढ़त के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 37 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 26 शेयरों में मजबूती और 05 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी में 6.37%, टाटा मोटर्स में 6.29%, वेदांत में 6.04%, इंडसइंड बैंक में 5.29%, अदाणी पोर्ट्स में 4.46% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.87% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से विप्रो में 3.29%, टीसीएस में 1.28%, इन्फोसिस में 0.65%, एसबीआई में 0.09% और सन फार्मा में 0.03% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)
Add comment