गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
बैंक, ऑटो, ऊर्जा और धातु शेयरों में खरीदारी से बाजार को काफी सहारा मिला। वहीं सकारात्मक वैश्विक रुझानों का भी बाजार काफी अच्छा असर पड़ा। दरअसल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कम तेजी से वृद्धि के संकेत दिये, जिससे कल अमेरिकी बाजार को काफी सहारा मिला।
फेडरल रिजर्व अध्यक्ष जेरोम पोवेल ने बयान में कहा कि ब्याज दरें सामान्य स्तर से थोड़ी ही कम हैं। उनके इस बयान से अगले वर्ष दर वृद्धि की गति के हल्का रहने की उम्मीद से निवेशकों को काफी राहत मिली। जेरोम पोवेल के बयान से अमेरिका के बाद आज एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,716.95 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,997.29 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,253.85 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 453.46 अंक या 1.27% की तेजी के साथ 36,170.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,728.85 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,808.70 पर खुल कर 129.85 अंक या 1.21% की बढ़त के साथ 10,858.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,883.05 का रहा। उधर बीएसई के कुल शेयरों में से 1,318 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,297 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 143 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले आज छोटे-मँझोले बाजारों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.62% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.22% की तेजी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.51% की वृद्धि के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.09% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 39 शेयरों में मजबूती और 11 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 22 शेयरों में मजबूती और 09 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो में 4.68%, कोटक महिंद्रा बैंक में 4.24%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.32%, वेदांत में 3.19%, इंडसइंड बैंक में 2.97% और एशियन पेंट्स में 2.19% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से पावर ग्रिड में 1.55%, ओएनजीसी में 1.33%, एनटीपीसी में 1.05%, इन्फोसिस में 1.01%, टीसीएस में 0.87% और यस बैंक में 0.77% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)
Add comment