कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के 1 जनवरी 2019 से एक-दूसरे पर नये आयात शुल्क नहीं लगाने पर सहमत होने से एशियाई बाजारों में मजबूती आयी। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मत रुझानों और धातु, खपत, बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी से भारतीय बाजार को सहारा मिल रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,194.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,396.69 पर खुल कर 36,446.16 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 9.40 बजे के करीब सेंसेक्स 154.52 अंक या 0.43% की वृद्धि के साथ 36,348.82 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,876.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,930.70 पर खुल कर 33.30 अंक या 0.31% की बढ़ोतरी के साथ 10,910.05 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.46% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.39% की वृद्धि दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.22% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 31 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 25 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)
Add comment