गुरुवार को तीखी बिकवाली के बाद कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।
बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक काफी मजबूती के साथ बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दर वृद्धि में ठहराव के संकेत दिये हैं। इसके बाद आज वित्तीय शेयरों में खूब लिवाली हुई। साथ ही एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों के अलावा वाहन और खपत शेयरों ने भी बाजार को सहारा दिया। जानकारों के मुताबिक निवेशकों की नजर 5 राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले एक्जिट पोल पर भी रही।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,312.13 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,494.86 पर खुला। करीब ढाई बजे तक एक दायरे में रहने के बाद सेंसेक्स में तेजी शुरू हुई और यह 35,730.05 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 361.12 अंक या 1.02% की मजबूती के साथ 35,673.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,601.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,644.80 पर खुल कर 92.55 अंक या 0.87% की बढ़ोतरी के साथ 10,693.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,704.55 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,097 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,472 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 154 शेयर सपाट रहे।
वहीं छोटे-मँझोले बाजारों में कोई खास खरीदारी नहीं हुई। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.23% की बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.27% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.02% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.06% की मामूली वृद्धि हुई।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 33 शेयरों में मजबूती और 17 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 22 शेयर में मजबूती और 09 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 8.53%, अदाणी पोर्ट्स में 2.71%, बजाज ऑटो में 2.23%, इन्फोसिस में 1.92%, एशियन पेंट्स में 1.69% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.64% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा 2.09%, कोल इंडिया में 1.62%, यस बैंक में 1.31%, एनटीपीसी में 0.93%, टाटा स्टील में 0.62% और पावर ग्रिड में 0.44% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)
Add comment