आईटी और ऊर्जा शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी से मंगलवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक शानदार बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स फिर से 36,000 के ऊपर पहुँच गया, जबकि निफ्टी 10,900 के करीब बंद हुआ। आईटी और ऊर्जा शेयरों के अलावा धातु और बैंक शेयरों ने भी बाजार को काफी सहारा दिया। उधर वैश्विक बाजारों में तेजी देखने को मिली। निवेशकों को खुदरा महँगाई के 18 महीनों के निचले स्तर पर पहुँचने से भी राहत मिली है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,853.56 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह करीब 100 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,950.08 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,349.31 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 464.77 अंक या 1.30% की वृद्धि के साथ 36,318.33 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,737.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,777.55 पर खुल कर 149.20 अंक या 1.39% की बढ़त के साथ 10,886.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 10,896.95 पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 46 शेयरों में मजबूती और 04 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 28 शेयरों में मजबूती और 03 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 3.86%, इन्फोसिस में 3.66%, वेदांत में 3.03%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.02%, टीसीएस में 2.74% और बजाज फाइनेंस में 2.30% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से मारुति सुजुकी में 0.72%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.23% और पावर ग्रिड में 0.03% की मामूली कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,552 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,013 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 170 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मँझोले बाजारों में तेजी दिखी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.58% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.70% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.67% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.13% की वृद्धि हुई। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)
Add comment