लगातार पाँच सत्रों में गिरावट के बाद आज शुक्रवार को भी बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी दिख रही है।
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सुबह ऊर्जा और इन्फ्रा को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के सूचकांक दबाव में हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 7 पैसे की कमजोरी के साथ 71.23 पर खुला है।
वहीं बाजार को वैश्विक बाजारों से भी नकारात्मक रुझान मिले है। बता दें कि अमेरिकी खुदरा बिक्री में अप्रत्याशित गिरावट ने बीजिंग में चल रही यूएस-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति को लेकर निवेशकों को झटका दिया है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग के आँकड़ों के मुताबिक दिसंबर में खुदरा बिक्री में नो वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट आयी। इसका अमेरिकी और एशियाई बाजारों पर नकारात्मक असर दिखा।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,876.22 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,985.68 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 70.26 अंक या 0.20% की कमजोरी के साथ 35,805.96 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,746.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,780.25 पर खुल कर 24.30 अंक या 0.23% की गिरावट के साथ 10,721.75 पर है।
प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.47% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.25% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.57% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.25% की कमजोरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 16 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 11 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)
Add comment