बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी देखने को मिली।
आज वाहन को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के शेयर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें ऊर्जा, फार्मा, और धातु शेयरों में सर्वाधिक मजबूती आयी। जानकारों का मानना है कि मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बावजूद बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। छोटे-मँझोले बाजारों में भी शानदार खरीदारी देखने को मिली है। जानकार मानते हैं कि छोटे-मँझोले बाजारों में अधिक गिरावट आ चुकी है, इसीलिए इन शेयरों में काफी अधिक खरीदारी हो रही है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,442.54 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 36,544.86 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,666.47 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 36,456.82 तक फिसला। आखिर में यह 193.56 अंक या 0.53% की मजबूती के साथ 36,636.10 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,987.45 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,024.85 पर खुल कर 65.55 अंक या 0.60% बढ़ कर 11,053.00 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,062.30 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 27 शेयरों में मजबूती और 21 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 17 शेयरों में बढ़ोतरी और 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस में 2.60%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.55%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.15%, वेदांत में 2.00%, एचडीएफसी में 1.32% और एनटीपीसी में 1.12% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा मोटर्स में 2.81%, ऐक्सिस बैंक में 1.72%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.38%, एचसीएल टेक में 1.24%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.10% और यस बैंक में 0.86% कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,673 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,026 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 151 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी मजबूती देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.49% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.97% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.58% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.73% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)
Add comment