कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
बता दें कि निफ्टी अपने 6 महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुँच गया है। बैंकिंग और वित्तीय में तेजी से बाजार को सहारा मिला है। जानकारों के मुताबिक केंद्र में स्थिर सरकार की उम्मीद और लगातार विदेशी निवेश से भी बाजार में खरीदारी का माहौल है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,754.89 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,760.23 पर खुल कर सुबह पौने 11 बजे के करीब 220.41 अंक या 0.58% की मजबूती के साथ 37,975.30 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,343.25 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,376.85 पर खुल कर 70.60 अंक या 0.62% की वृद्धि के साथ 11,413.85 पर है।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.51% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.38% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.56% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.52% की वृद्धि है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 33 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 19 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2019)
Add comment