रुपये में मजबूती और एशियाई बाजारों में तेजी से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है।
शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 11,500 के ऊपर पहुँच गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 68.91 पर खुला। बाजार को जिन सेक्टरों से सहारा मिल रहा है, उनमें एनर्जी, एफएमसीजी और इन्फ्रा शामिल हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,024.32 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,132.96 पर खुल कर सुबह 9.20 बजे के करीब 279.90 अंक या 0.74% की मजबूती के साथ 38,304.22 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,426.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,473.85 पर खुल कर 78.25 अंक या 0.68% की वृद्धि के साथ 11,505.10 पर है।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.63% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.55% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.43% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.69% की वृद्धि है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 39 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 26 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)
Add comment