बाजार में जोरदार तेजी के बीच सेंसेक्स ने 39,000 का आँकड़ा पार कर लिया है।
आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, लार्सन ऐंड टुब्रो, टीसीएस, टाटा मोटर्स, मारुति और वेदांत में अच्छी मजबूती है, जिससे बाजार को सहारा मिल रहा है। बता दें कि बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,672.91 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,858.88 पर खुल कर 39,028.67 तक चढ़ा, जो इसका आज तक का सबसे ऊँचा स्तर है। पौने 1 बजे के करीब यह 317.66 अंक या 0.82% की बढ़त के साथ 38,990.57 पर चल रहा है।
जानकारों के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में बने सकारात्मक माहौल, बैंक और वित्तीय शेयरों में तेजी (जिससे बैंक निफ्टी भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है), विदेशी निवेशकों की ओर से हो रही खरीदारी, 2019 के आम चुनावों के बाद भी स्थिर सरकार बरकरार रहने की संभावना और तकनीकी कारकों से बाजार को काफी सहारा मिल रहा है।
इस बीच निफ्टी भी 83.90 अंक या 0.72% की वृद्धि के साथ 11,707.80 पर है। अबी तक के कारोबार में निफ्टी 11,715 तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी का सर्वाकालिक शिखर 11,760 रहा है। इस समय निफ्टी 50 के 38 और सेंसेक्स के 31 में से 22 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2019)
Add comment