बुधवार को बाजार में जोरदार गिरावट के बीच निफ्टी 10,600 के नीचे बंद हुआ।
वहीं सेंसेक्स में भी 350 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गयी। आज ऑटो और फार्मा शेयरों को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के शेयर सूचकांकों में बिकवाली देखने को मिली, जिनमें सर्वाधिक कमजोरी बैंक, धातु, आईटी, इन्फ्रा, ऊर्जा और एफएमसीजी में आयी। नकारात्मक वैश्विक रुझानों ने भी बाजार पर दबाव डाला। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 11 अरब डॉलर की यूरोपीय वस्तुओं पर शुल्क लगाने की घोषणा की, जिससे अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,939.22 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह करीब 40 अंकों की गिरावट के साथ 38,898.60 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,542.28 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 353.87 अंक या 0.91% की गिरावट के साथ 38,585.35 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,671.95 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,646.85 पर खुल कर 87.65 अंक या 0.75% की कमजोरी के साथ 11,584.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,571.75 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 21 शेयरों में मजबूती और 29 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 09 शेयरों में बढ़ोतरी और 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 4.68%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.78%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.61%, कोल इंडिया में 0.55%, सन फार्मा में 0.36% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.24% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से भारती एयरटेल में 3.28%, एशियन पेंट्स में 2.15%, टीसीएस में 2.12%, एचडीएफसी बैंक में 2.07%, एचडीएफसी में 1.96% और एचसीएल टेक में 1.84% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,141 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,401 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 169 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.33% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.02% की मामूली गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.28% की कमजोरी के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.32% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)
Add comment