पिछले कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में कोई खास बदलाव नहीं आया।
सेंसेक्स 73 अंक या 0.19% की गिरावट के साथ 39,067 और निफ्टी 1.90 अंक या 0.02% की बेहद मामूली बढ़ोतरी के साथ 11,754 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 2.07% तक लुढ़के।
पर कुछ शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। पिछले सप्ताह में सर्वाधिक कमजोरी कलरचिप्स न्यू मीडिया (Colorchips New Media) में 23.30% की कमजोरी आयी। साथ ही एलायड डिजिटल (Allied Digital) में 19.83%, गोल्डन गोयनका (Golden Goenka) में 19.54%, दीक्षा ग्रीन्स (Diksha Greens) में 19.29%, एसआर इंडस्ट्रीज (S R Industries) में 19.25% की कमजोरी देखने को मिली।
साथ ही ऑनवार्ड टेक्नोलॉजीज (Onward Technologies) में 19.04%, प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) में 18.60%, कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) में 18.48%, बिल एनर्जी (Bil Energy) में 18.39%, ऑस्कर इन्वेस्टमेंट्स (Oscar Investment) में 18.34%, तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स (Tarapur Transformers) में 18.24%, राशि रिफ्रैक्ट्रीज (Raasi Refractories) में 18.18% और ग्लोब कमर्शियल्स (Globe Commercials) में 18.00% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2019)
Add comment