कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।
हालाँकि आज बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिली थी, मगर करीब सवा 2 बजे शुरू बिकवाली से दोनों सूचकांकों ने सारी बढ़त गँवा दी। जिन सेक्टरों ने बाजार को नीचे धकेला उनमें एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और धातु शामिल हैं। हालाँकि वाहन, बैंक, ऊर्जा और इन्फ्रा शेयरों से बाजार को थोड़ा सहारा मिला। जानकारों का मानना है कि मार्च तिमाही में आश्चर्यजनक घाटे के कारण यस बैंक का शेयर करीब 26% नीचे गिरा, जिससे बाजार को काफी नुकसान हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,981.43 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह मामूली वृद्धि के साथ 39,009.55 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,920.17 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 18.17 अंक या 0.05% की हल्की गिरावट के साथ 38,963.26 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,724.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,722.60 पर खुल कर 12.50 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 11,712.25 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,699.35 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और 25 ही शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 19 शेयरों में बढ़ोतरी और 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 3.11%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.84%, एनटीपीसी में 1.65%, टाटा मोटर्स में 1.13%, यस बैंक में 1.04% और बजाज ऑटो में 0.91% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टीसीएस में 3.70%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.04%, एचसीएल टेक में 1.40%, टाटा स्टील में 1.31%, इन्फोसिस में 0.84% और बजाज फाइनेंस में 0.64% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,037 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,477 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 190 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के अलावा छोटे-मँझोले बाजारों में हल्का बदलाव आया। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.10% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.31% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.03% की मामूली वृद्धि हुई और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 मई 2019)
Add comment