बुधवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है और निफ्टी 11,450 के नीचे फिसल गया है।
शुरुआती कारोबार में सभी सूचकांक लाल निशान में हैं, जिनमें धातु, एफएमसीजी, वाहन, बैंक, ऊर्जा, फार्मा और आईटी में सबसे अधिक कमजोरी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के 200 अरब डॉलर के सामानों पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा से दोनों देशों के बीच व्यापार करार की संभावना बेहद कम हो गयी है। इसका वैश्विक बाजारों पर बुरा असर पड़ रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,276.63 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,244.18 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 171.88 अंक या 0.45% की कमजोरी के साथ 38,104.75 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,497.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,478.70 पर खुल कर 52.40 अंक या 0.46% की गिरावट के साथ 11,445.50 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.18% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.21% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.21% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.31% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 14 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 07 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)
Add comment