नकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच बुधवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली। ट्रम्प ने आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में प्रगति न होने पर चीनी सामानों के आयात पर अधिक शुल्क लगाने की धमकी दी है।
घरेलू बाजार में आज धातु और ऊर्जा को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांकों में कमजोरी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,950.46 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 39,974.18 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 150.27 अंक या 0.38% की गिरावट के साथ 39,800.19 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,965.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,962.45 पर खुल कर 39.30 अंक या 0.33% की कमजोरी के साथ 11,926.30 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में गिरावट दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.17% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.12% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.22% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 12 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 07 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 12 जून 2019)
Add comment