बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
हालाँकि आज दोनों ही सूचकांकों में बेहद हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। छोटे-मँझोले शेयरों ने बाजार को सहारा दिया। वहीं ऊर्जा, इन्फ्रा, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि वाहन और आईटी शेयरों में बिकवाली हुई। आज इन्फोसिस और टीसीएस ने बाजार में तेजी को सीमित कर दिया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,816.48 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,907.57 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,934.99 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 22.77 अंकों या 0.06% की वृद्धि के साथ 39,839.25 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,910.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,932.15 पर खुल कर 6.45 अंक या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 11,916.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,945.20 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 24 शेयरों में मजबूती और 25 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका शेयर सपाट बंद हुआ। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 16 शेयरों में बढ़ोतरी और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 3.79%, आईटीसी में 1.08%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.93%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.59%, पावर ग्रिड में 0.55% और एशियन पेंट्स में 0.53% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टेक महिंद्रा में 1.44%, वेदांत में 1.32%, इन्फोसिस में 1.14%, यस बैंक में 1.04%, टाटा मोटर्स में 0.82% और टीसीएस में 0.79% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,314 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,165 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 172 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.11% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.26% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.39% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.35% की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)
Add comment