गुरुवार को बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
एनएसई के सभी प्रमुख 11 सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, जिनमें सर्वाधिक 3.87% मजबूती निफ्टी मीडिया में देखने को मिली। साथ ही निजी बैंकों में हुई खरीदारी से भी बाजार को सहारा मिला।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,557.04 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 38,751.62 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 38,892.50 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 266.07 अंकों या 0.69% की वृद्धि के साथ 38,823.11 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,498.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,561.45 पर खुल कर 84.00 अंक या 0.73% की बढ़त के साथ 11,582.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,599.00 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 40 शेयरों में मजबूती और 10 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 24 शेयरों में बढ़ोतरी और 07 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 4.46%, टाटा मोटर्स में 3.63%, इंडसइंड बैंक में 3.57%, एसबीआई में 2.51%, वेदांत में 2.31% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.99% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टेक महिंद्रा में 1.33%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.99%, यस बैंक में 0.65%, टीसीएस में 0.30%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.28% और ऐक्सिस बैंक में 0.24% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,243 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,195 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 158 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.56% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.41% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.73% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.33% मजबूत हुआ। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)
Add comment