नकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले।
डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की कमजोरी के साथ 69.25 पर खुला। वहीं शुरुआती कारोबार में सभी क्षेत्रों के सूचकांक दबाव में हैं।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट के जरिये चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर अतिरिक्त 10% शुल्क लगाने का ऐलान किया है। इससे निवेशक सुरक्षित उपकरणों की ओर रुख कर रहे हैं। ट्रम्प की घोषणा का अमेरिकी और एशियाई बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,018.32 के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 36,920.11 पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 285.18 अंकों या 0.77% की गिरावट के साथ 36,733.14 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,980.00 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,930.30 पर खुल कर 83.10 अंकों या 0.76% की कमजोरी के साथ 10,896.90 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.87% और बीएसई स्मॉलकैप 0.96% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.79% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.13% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 07 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 04 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2019)
Add comment