कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
छोटे-मँझोले शेयरों ने भी बाजार को सहारा दिया, जबकि धातु और आईटी शेयरों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इन्फोसिस के नतीजे अनुमानों के अनुसार रहे, जिससे इसके शेयर में अच्छी मजबूती आयी। निफ्टी के 11 में से 9 सूचकांक हरे निशान में रहे। वहीं चीन-अमेरिका व्यापार करार को लेकर बनी उम्मीद से सकारात्मक वैश्विक रुझानों का बाजार पर अच्छा असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,880.40 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 37,994.48 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,345.41 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 246.68 अंकों या 0.65% की मजबूती के साथ 38,127.08 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,234.55 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,305.05 पर खुल कर 70.50 अंक या 0.63% की बढ़ोतरी के साथ 11,305.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,362.90 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 35 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 21 शेयरों में बढ़ोतरी और 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 4.19%, वेदांत में 3.96%, टाटा मोटर्स में 3.81%, ओएनजीसी में 2.95%, टाटा स्टील में 2.94% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.88% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 3.30%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.19%, टीसीएस में 0.87%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.73%, इंडसइंड बैंक में 0.46% और एनटीपीसी में 0.38% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,107 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,360 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 161 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.38% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.04% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 0.49% की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)
Add comment