कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में अच्छी शुरुआत हुई है।
धातु और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी के सहारे निफ्टी 11,600 के ऊपर पहुँच गया है। इससे पहले ब्रेक्जिट पर एक करार को लेकर ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में बनी सहमति से वैश्विक स्तर सकारात्मक रुझान बने।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,052.06 के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 39,087.83 पर खुला। 9.35 बजे के करीब सेंसेक्स 124.51 अंकों या 0.32% की बढ़ोतरी के साथ 39,176.57 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,586.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 11,580.30 पर खुल कर 124.51 अंकों या 0.32% की वृद्धि के साथ 11,619.50 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 1.10% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.86% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.43% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.23% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 28 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)
Add comment