बुधवार को शुरुआती कारोबारी घंटे में बाजार में बिकवाली हो रही है, जिससे प्रमुख सूचकांक कमजोर स्थिति में हैं।
रियल्टी और मीडिया शेयरों में खरीदारी हो रही है, जबकि बैंक शेयर दबाव में हैं। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से भी बाजार को कोई खास संकेत नहीं मिले। निवेशक अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार से पहले थोड़े सतर्क हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 40,248.23 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 40,311.85 पर खुला। 9.50 बजे के करीब सेंसेक्स 158.54 अंकों या 0.39% की कमजोरी के साथ 40,089.69 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,917.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 11,911.50 पर खुल कर 49.70 अंकों या 0.46% की कमजोरी के साथ 11,867.50 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में मिला-जुला रुख दिख रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.14% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.07% की मामूली वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.10% की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.20% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 17 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 08 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2019)
Add comment