गुरुवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में मजबूती देखने को मिल रही है, जिनमें सेंसेक्स ने अपना नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिया है।
बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधूरी लटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का विशेष फंड बनाने का ऐलान किया। इससे आज रियल्टी शेयरों में अच्छी खासी तेजी दिख रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 40,469.78 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 40,625.64 पर खुला और 40,676.44 का सबसे ऊँचा स्तर छू लिया। 10.50 बजे के करीब सेंसेक्स 58.34 अंकों या 0.14% की वृद्धि के साथ 40,528.12 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,966.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 12,021.10 पर खुल कर 10.50 अंकों या 0.08% की वृद्धि के साथ 11,976.55 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में मिला-जुला रुख दिख रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.34% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.45% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.35% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.47% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 19 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 12 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2019)
Add comment