बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़ोतरी के साथ सत्र की शुरुआत हुई है। शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) के अलावा छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी हल्की मजबूती दिख रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 41,352.17 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 41,442.75 पर खुला है। सुबह 9.23 बजे के करीब सेंसेक्स 58.36 अंकों या 0.14% की मजबूती के साथ 41,410.53 पर है। इससे पहले आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ऊपर की ओर 41,480.91 तक चला गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
इस समय सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में हैं, जबकि 11 शेयरों में कमजोरी है। टेक महिन्द्रा (Tech Mahindra) और एचसीएल टेक (HCL Tech) में लगभग एक फीसदी की तेजी है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) लगभग एक फीसदी कमजोर है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2019)
Add comment