शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से बाजार गिरावट के साथ बंद , निफ्टी 36, सेंसेक्स 139 अंक गिरकर बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस पर 300 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और आखिर में सपाट बंद हुआ। नैस्डैक पर मामूली बढ़त रही। 5 हफ्तों के बाद S&P 500 पर लगातार 2 दिनों की नरमी देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई।

 वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। शुरुआत में बाजार ने तेजी पकड़ी, हालाकि ज्यादा दर तक यह टिक नहीं सकी। बाजार में सीमित दायरे के बीच उतार-चढ़ाव का कारोबार रहा। आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। 

सेंसेक्स ने 79,891 का निचला स्तर तो 80,646 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.17% या 139 अंक गिर कर 80,082 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,378 का निचला स्तर तो वहीं 24,604 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.15% या 36 अंक गिर कर 24,435 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,108 का निचला स्तर तो 51,551 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.04% या 18 अंक की मामूली गिरावट के साथ 51,239 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 359 अंकों की तेजी दिखी।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस रहा जिसमें अच्छे नतीजों से शेयर 4.76% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं बजाज ऑटो में लगातार दूसरे दिन तेजी दिखी और शेयर 2.11% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक महिंद्रा में भी खरीदारी दिखी और शेयर 2.32% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.63% तक चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.25%, सन फार्मा 2.55% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं एनटीपीसी (NTPC) 1.79% और श्रीराम फाइनेंस 1.74% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

नतीजों के कारण जिन शेयरों में असर दिखा उसमें कोफोर्ज रहा जिसमें 11.14% तक का बड़ा उछाल दिखा। वहीं परसिस्टेंट सिस्टम्स में 10.87% तक का बड़ा उछाल दिखा। वहीं अच्छे नतीजों से मैक्स फाइनेंशियल में भी 8.67% तक की मजबूती दिखी। केपीआई टेक कमजोर नतीजों से 3.28% तक फिसलकर बंद हुआ। वहीं एनपीसीआई से यूपीआई ग्राहक को जोड़ने के लिए मंजूरी मिलने से पेटीएम के शेयरों में 8.54% तक की तेजी दिखी। वहीं गुलशन पोली में भी ऑर्डर मिलने से शेयर में 9.87% तक का बड़ा उछाल दिखा। वहीं कमजोर नतीजों से हेरिटेज फूड्स का शेयर 5% तक लुढ़ककर बंद हुआ।
आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें अंबर एंटरप्राइजेज 12.57%, पीएनबी ङाउसिंग 8.38%, टीटागढ़ रेल सिस्टम 9.08% और वा टेक वॉबाग 6.21% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में हुतामाकी पीपीएल में कमजोर नतीजों से 11.30% तक की भारी गिरावट दिखी। वहीं चेन्नई पेट्रो भी 10.63% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। एबीबी (ABB) 5.79% और भेल (BHEL) भी 3.91% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"