शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडसइंड बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 39.2% गिरा, एनआईआई 5.3% बढ़ा

इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इंडसइंड बैंक के मुनाफे में दूसरी तिमाही में 39.2% की गिरावट देखने को मिली है। मुनाफा 2181 करोड़ रुपये से गिर कर 1331 करोड़ रुपये हो गया है। प्रोविजन के एडजस्टमेंट के बाद मुनाफा 1725 करोड़ रुपये रहा है। ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) 5077 करोड़ रुपये से बढ़कर 5374 करोड़ रुपये हो गई है।

 वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 5.3% की बढ़त देखने को मिली है। बैंक का सकल एनपीए तिमाही आधार पर (NPA) 2.02% से बढ़कर 2.11% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.6% से बढ़कर 0.64% पर आ गया है। प्रोविजन में 87% की वृद्धि देखने को मिली है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.29% से घटकर 4.08% पर आ गया है। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 70% पर आ गया है। दूसरी तिमाही में प्रोविजन के लिए बफर की राशि में 525 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.51% रहा है। वहीं कासा (CASA) 35.87% दर्ज हुआ है। वहीं अन्य आय 2282 करोड़ रुपये से घटकर 2185 करोड़ रुपये रहा है। बैंक की कुल 3040 शाखाएं है, वहीं 3011 एटीएम कार्यरत है। बैंक का शेयर 0.45% चढ़ कर 1280.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"