शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

1300 करोड़ रुपये के निवेश से अपोलो हॉस्पिटल्स मुंबई के वर्ली में नया हॉस्पिटल खोलेगी

देश की सबसे बड़ी वर्टिकली इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाली कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स ने बड़े स्तर पर विस्तार योजना का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी की अगले 4 साल में 3512 नए बेड्स जोड़ने की योजना है। यह बेड्स देश के अलग-अलग 11 जगहों पर बढ़ाई जाएगी।

 कंपनी नए विस्तार पर 6100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस रकम में से कंपनी पहले ही जमीन अधिग्रहण , सिक्योरिटी डिपॉजिट और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट्स पर 1700 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। इस विस्तार योजना के तहत 1 नवंबर को कंपनी ने मुंबई के वर्ली में 500 बेड्स की क्षमता वाला हॉस्पिटल्स शुरू करने का ऐलान किया है। मुंबई हॉस्पिटल के चार साल में काम करने की उम्मीद है। वहीं चेन्नई के ओल्ड महबलीपुरम में 600 बेड्स की क्षमता वाली हॉस्पिटल्स शुरू करने का ऐलान किया है। मुंबई हॉस्पिटल्स पर कंपनी 1300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं लखनऊ स्थित हॉस्पिटल्स की मौजूदा बेड्स क्षमता 300 को बढ़ाकर 500 करने की योजना है। कंपनी ने हाल ही में 1.2 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इस पर कंपनी 325 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.71% चढ़ कर 7031.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 3 नवंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"