शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एनएसई का शुद्ध लाभ 57% बढ़कर 3,137 करोड़ रुपये हुआ

भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अपनी समेकित कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 25% से बढ़ कर 5,023 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी है। कारोबार से प्राप्त आय के अलावा परिचालसन आय को भी अन्य श्रेणियों से प्राप्त आय का समर्थन मिला, जिसमें मुख्य रूप से क्लियरिंग सेवाएँ, डाटा सेंटर और कनेक्टिविटी शुल्क, सूचबद्ध सेवाएँ, सूचकांक सेवाएँ और डाटा सेवाएँ शामिल है।

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में समेकित आधार पर एनएसई का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान तिमाही से 57% बढ़कर 3,137 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मार्जिन 62% पर रहा।

एनएसई द्वारा 4:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार करने के बाद कंसोलिडेटेट आधार पर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में प्रति शेयर आय (गैर वार्षिक) वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 8.08 रुपये से बढ़कर 12.68 रुपये हो गयी।

30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए एनएसई ने कंसोलिडेटेड आधार पर 5704 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ 9,974 करोड़ रुपये कुल आय की जानकारी दी। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 4:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार करने के बाद प्रति शेयर आय (गैर वार्षिक) वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 15.52 रुपये से बढ़कर 23.05 रुपये हो गयी है।

एनएसई ने स्टैंडअअलोन आधार पर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 5297 करोड़ रुपये की कुल आय होने की जानकारी दी है, जो सालाना आधार पर 35% की बढ़त इंगित करती है। स्टैंडअअलोन आधार पर परिचाल आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 19% से बढ़कर 4042 करोड़ रुपये हो गयी है।

एनएसई ने स्टैंडअलोन आधार पर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 64% का परिचालन इबीटा मार्जिन दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 54% था। एनएसई ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 2,954 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल इसी की तिमाही में 1,804 करोड़ रुपये था।

शुद्ध स्टैंडअलोन लाभ मार्जिन 56% रहा। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में, स्टैंडअलोन कुल आय 9,675 करोड़ रुपये रही, जिसमें से परिचालन राजस्व 8,093 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान परिचालन इबीटा 4,992 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 4,914 करोड़ रुपये रहा।

एनएसई ने वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में सरकारी खजाने में 30,130 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जिसमें 24,755 करोड़ रुपये का एसटीटी/सीटीटी, 2,099 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी, 1,333 करोड़ रुपये की सेबी फीस, 1,119 करोड़ रुपये का आयकर और 824 करोड़ रुपये का जीएसटी शामिल है। 24,755 करोड़ रुपये के एसटीटी/सीटीटी में से 64% कैश मार्केट सेगमेंट से और 36% इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट से है।

(शेयर मंथन, 04 नवंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"