शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एसआरएफ का दूसरी तिमाही में मुनाफा 33% गिरा, क्षमता विस्तार पर कंपनी करेगी निवेश

स्पेश्यालिटी केमिकल का उत्पादन करने वाली कंपनी एसआरएफ ने कल बाजार के दौरान दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफे में 33% की गिरावट आई है। कंपनी का मुनाफा 301 करोड़ रुपये से घटकर 201 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं कंपनी की आय में 7.8% की वृद्धि देखने को मिली है।

 कंपनी की आय 3177 करोड़ रुपये से बढ़कर 3424 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। एडजस्टेड आधार पर कामकाजी मुनाफे में 13.4% की गिरावट देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 645 करोड़ रुपये से घटकर 560 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। एडजस्टेड मार्जिन 20.3% से घटकर 16.4% रह गया है। कंपनी कारोबार विस्तार के तहत इंदौर में 445 करोड़ रुपये की लागत से इकाई लगाएगी। इसके अलावा दाहेज इकाई के क्षमता विस्तार पर 1100 करोड़ अतिरिक्त राशि का निवेश करेगी। साथ ही चौथे जनरेशन के रेफ्रिजरेंट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए दाहेज में इकाई लगाएगी। विस्तार के लिए जरूरी रकम का आंतरिक स्रोतों के अलावा कर्ज के जरिए कंपनी जुटाएगी।

(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"