एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (NIIT Technologies Ltd) के मुनाफे में तिमाही-दर-तिमाही 30% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2012 की तिमाही में 56 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इसी साल की दूसरी तिमाही में इसका मुनाफा 43.1 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की आमदनी में भी 3% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 514 करोड़ रुपये रही है। इससे इसी साल की पिछली तिमाही में यह 500.1 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान इसका कामकाजी लाभ (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 81 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जबकि इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 15.8% रहा है।
यदि साल-दर-साल देखें, तो इसका मुनाफा 12.5% घटा है। पिछली साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 64 करोड़ रुपये था। हालाँकि इसकी आमदनी में 18.8% की बढ़ोतरी हुई है। पिछली साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का आमदनी 433 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। नतीजों की खबर आने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 285 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में यह 0.51% की मजबूती के साथ 277.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2013)
Add comment