भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शीर्ष प्रबंधन में कल बड़ा फेरबदल हुआ।
कंपनी के सीईओ संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह 1 मार्च 2013 से गोपाल विट्ठल (Gopal Vittal) सीईओ का पद संभालेंगे। इस खबर के बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 348.50 रुपये तक चढ़ गया, लेकिन अभी यह बढ़त गँवा कर लाल निशान पर चला गया है। दोपहर 12:11 बजे 0.17% की कमजोरी के साथ यह 344.65 रुपये पर है।
बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि भारती एयरटेल के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव का असर कंपनी के शेयर भाव पर नहीं पड़ेगा।
निवेश सलाहकार अरविंद पृथी (Arvind Pruthi) का कहना है कि भारती एयरटेल में बदलाव पहले से ही प्रस्तावित था। सीईओ संजय कपूर के इस्तीफे की खबर का कंपनी के शेयर भाव पर कोई नकारात्मक असर नहीं दिखेगा। भारती
एयरटेल के प्रबंधन में योग्य लोगों की कमी नहीं है।
ईस्टर्न फाइनेंशियर्स के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) का कहना है कि भारती एयरटेल के सीईओ संजय कपूर के इस्तीफे की खबर का असर कंपनी के शेयर भाव पर नहीं पड़ेगा। हालाँकि आगामी दिनों में दूरसंचार क्षेत्र में मजबूती दिख रही हैं। इसकी वजह से भारती एयरटेल के शेयर में साल भर में 17-20% का रिटर्न मिल सकता है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2013)
Add comment