शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बदलाव की हलचल से अछूता रहेगा भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शीर्ष प्रबंधन में कल बड़ा फेरबदल हुआ।

कंपनी के सीईओ संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह 1 मार्च 2013 से गोपाल विट्ठल (Gopal Vittal) सीईओ का पद संभालेंगे। इस खबर के बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 348.50 रुपये तक चढ़ गया, लेकिन अभी यह बढ़त गँवा कर लाल निशान पर चला गया है। दोपहर 12:11 बजे 0.17% की कमजोरी के साथ यह 344.65 रुपये पर है।
अरविंद पृथी
बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि भारती एयरटेल के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव का असर कंपनी के शेयर भाव पर नहीं पड़ेगा।
निवेश सलाहकार अरविंद पृथी (Arvind Pruthi) का कहना है कि भारती एयरटेल में बदलाव पहले से ही प्रस्तावित था। सीईओ संजय कपूर के इस्तीफे की खबर का कंपनी के शेयर भाव पर कोई नकारात्मक असर नहीं दिखेगा। भारती
राजेश अग्रवाल
 एयरटेल के प्रबंधन में योग्य लोगों की कमी नहीं है।
ईस्टर्न फाइनेंशियर्स के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) का कहना है कि भारती एयरटेल के सीईओ संजय कपूर के इस्तीफे की खबर का असर कंपनी के शेयर भाव पर नहीं पड़ेगा। हालाँकि आगामी दिनों में दूरसंचार क्षेत्र में मजबूती दिख रही हैं। इसकी वजह से भारती एयरटेल के शेयर में साल भर में 17-20% का रिटर्न मिल सकता है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"