कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का मुनाफा 3% बढ़ा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 819 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह 795 करोड़ रुपये रहा था।
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 9% बढ़ कर 5413 करोड़ रुपये दर्ज हुई है। जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 4986 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 2,058 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 1:40 बजे 1.67% के नुकसान के साथ यह 2,080 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2013)
Add comment