भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने वाहनों की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया है।
कंपनी ने अपने वाहनों में 20,000 रुपये तक की वृद्धि की है। यह मूल्यवृद्धि कंपनी के सभी मॉडलों पर बुधवार से लागू होगी।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही कंपनी ने कीमतों में 1-3% तक की वृद्धि की थी।
कंपनी के मुताबिक रुपये में भारी उतार-चढ़ाव की वजह से कंपनी के मार्जिन पर बहुत दबाव पड़ा है। इसी वजह से कंपनी को दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।
इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 1,502 रुपये तक नीचे चला गया है। बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में जबरदस्त गिरावट का रुख है। दोपहर 2 बजे 2.37% की कमजोरी के साथ यह 1,509.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2013)
Add comment