ओरिएंट पेपर ऐंड इंडस्ट्रीज (Orient Paper & Industries) के लाभ में 180.32% की बढ़त हुई है।
वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 16.67 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में ओरिएंट पेपर को बढ़त के साथ 46.73 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। कंपनी की आय में भी 9.22% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आमदनी 583.04 करोड़ रही थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बढ़त के साथ 636.04 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा वार्षिक आधार देखें तो ओरिएंट पेपर को वित्त वर्ष 2014-15 में 28.65 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी को 21.02 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
बीएसई में ओरिएंट पेपर का शेयर शुक्रवार के 42.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 48.00 रुपये पर खुला, जो कि आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर भी रहा है। करीब 1.30 बजे कंपनी का शेयर 2.45 रुपये या 5.82% की बढ़त के साथ 44.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)
Add comment