गुजरात गैस को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को गुजरात के अमरेली में सीजीडी नेटवर्क को विस्तार करने के लिए मिली है। तेल और गैस नियामक ने कंपनी को 300 महीनों की बुनियादी ढांचे की विशिष्टता 26 मई 2041 तक वैध है और सीजीडी नेटवर्क के लिए 60 महीनों की विपणन विशिष्टता 26 मई 2021 तक वैध है। बीएसई में गुजरात गैस के शेयर आज सोमवार को गिरावट के साथ 520 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 549.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 520 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.07 बजे कंपनी के शेयर 10.55 रुपये या 2% की बढ़त के साथ 537.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 जून,2016)
Add comment