आज गुजरात गैस (Gujarat gas) का शेयर 6.57% की मजबूती के साथ बंद हुआ।
कंपनी को अहमदाबाद में सिटी गैस वितरण नेटवर्क तैयार करने की अनुमति मिलने के बाद इसके शेयर में मजबूती आयी।
बीएसई में गुजरात गैस का शेयर सोमवार के 522.05 रुपये की तुलना में आज शानदार मजबूती के साथ 550.05 रुपये के स्तर पर खुला और 574.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में गुजरात गैस का शेयर 34.30 रुपये या 6.57% की बढ़त के साथ 556.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 680.00 रुपये और निचला स्तर 455.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2016)
Add comment