आर्टसन इंजीनियरिंग ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को ठेका मिला है।
कंपनी को शारजाह, युएई में केमिकल स्टोरेज टर्मिनल प्रोजेक्ट के लिए पाइपिंग और इक्विपमेंट इरेक्शन प्रक्रिया के लिए 10.4 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी शारजाह में पहले ही भंडारण टैंक के निर्माण का काम कर रहा है। बीएसई में आर्टसन इंजीनियरिंक के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 50.20 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 50.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 47.50 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 0.05 रुपये या 0.10% की गिरावट के साथ 48.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2016)
Add comment