हेरिटेज फूड्स ने रिलायंस रिटेल के साथ करार किया है।
कंपनी ने यह करार सलम्प बिक्री के माध्यम से रिलायंस रिटेल के डेयरी व्यापार को खरीदने के लिए किया है। बीएसई में हेरिटेज फूड्स के शेयर शुक्रवार को 35.85 रुपये या 4.12% की बढ़त के साथ 906.65 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका दिन का उच्च स्तर 914 रुपये का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 877.80 रुपये तक फिसला। 19 सितंबर 2016 को यह शेयर 955.55 रुपये तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 446 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2016)
Add comment