अतुल ऑटो (Atul Auto) ने एक नया तिपहिया वाहन बाजार में उतारा है।
कंपनी ने बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (ग्रीन व्हीकल) को बाजार में उतारने के साथ ही अपने उत्पाद पोर्टफोलिया का विस्तार किया है। इस सकारात्मक खबर के बावजूद बाजार में भारी गिरावट के कारण कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आयी है।
बीएसई में शुक्रवार के 466.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में अतुल ऑटो का शेयर आज गिरावट के साथ 459.00 रुपये पर खुला है और शुरुआती कारोबार से ही इसका रुख नीचे की तरफ रहा है। करीब 11.35 बजे कंपनी का शेयर 45.55 रुपये या 9.76% की कमजोरी के साथ 421.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2016)
Add comment