सोमवार को रिलायंस डिफेंस (Reliance Defence) की असाधारण सामान्य बैठक (ईजीएम) हुई।
इसमें कंपनी के सदस्यों ने सीडीआर लेनदारों को 595 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने, गैर-सीडीआर लेनदारों को 60 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने, अधिकतम 2,300 करोड़ रुपये के 0.10% ब्याज वाले अनिवार्य प्रतिदेय तरजीही शेयर (सीआरपीएस) जारी करने और अधिकतम 250 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का निर्णय लिया।
बीएसई में रिलायंस डिफेंस का शेयर 60.35 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 60.50 रुपये पर खुला। 61.40 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद करीब 12.20 बजे यह सपाट 60.35 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2017)
Add comment