स्किपर (Skipper) के शेयर ने आज अपने 52 हफ्तों का शिखर छू लिया।
स्किपर के शेयर में मजबूती 405 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के कारण आयी, जिसके तहत कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की परियोजनाओं में ट्रांसमिशन टावर्स की आपूर्ति करनी है।
बीएसई में स्किपर का शेयर गुरुवार के 161.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 156.00 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बावजूद यह शुरू से ही ऊपर की ओर चढ़ा। 177.90 रुपये का अपने 52 हफ्तों का शिखर छूने के बाद करीब 2.10 बजे यह 14.40 रुपये या 8.92% की शानदार मजबूती के साथ 175.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2017)
Add comment