
एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) के निदेशक मंडल की बैठक 10 मई को होगी।
उस बैठक में वित्त वर्ष 2016-17 के वित्तीय नतीजों और लाभांश के भुगतान पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में शुक्रवार को एसएमएल इसुजु का शेयर 3.80 रुपये या 0.29% की कमजोरी के साथ 1,318.85 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,433.85 रुपये और निचला स्तर 891.45 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)
Add comment