आज मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स (Mirc Electronics) ने 1.92 करोड़ शेयरों को 37.53 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया।
मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स ने बाजार की तुलना में कम दाम पर गैर-प्रमोटरों को 144 करोड़ रुपये में जारी किया, जिसका नकारात्मक प्रभाव इसके शेयर पर देखने को मिला। हालाँकि कारोबार के अंतिम 30 मिनटों में इसने वापसी भी की और हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। बीएसई में आज मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स ने 51.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 55.65 रुपये पर शुरुआत की और 49.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 0.20 रुपये या 0.39% की बढ़त के साथ 52.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)
Add comment