नितेश एस्टेट्स (Nitesh Estates) का शेयर करीब 20% की जोरदार उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
खबर है कि चीनी कंपनी फोजन नितेश एस्टेट्स में 800 करोड़ रुपये का निवेशक करने के लिए वार्ता कर रही है। यह फोजन द्वारा भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में पहला सौदा होगा।
बीएसई में नितेश एस्टेट्स का शेयर 13.28 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधे ऊपरी सर्किट स्तर 15.93 रुपये पर खुला। करीब 10.50 बजे भी यह बिना किसी बदलाव के 2.65 रुपये या 19.95% की मजबूती के साथ 15.93 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)
Add comment