विमानन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने 'न्यू ईयर सेल' की घोषणा की है, जिसके तहत हवाई यात्रा के लिए टिकट की कीमत 899 रुपये से शुरू होगी।
कंपनी की पेशकश आज 08 जनवरी से 10 जनवरी तक है, जिसमें 1 फरवरी से 15 अप्रैल के दौरान यात्रा होगी। इंटरग्लोब की वेबसाइट के अनुसार एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 600 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक और 600 रुपये तक का ही इंडिगो स्पेशल सर्विस वाउचर्स भी उपलब्ध होगा। इस ऑफर के लिए बुकिंग www.goindigo.in और इसकी मोबाइल ऐप्प से किया जा सकती है।
उधर बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 1,198.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,199.00 रुपये पर खुला है। 1.30 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 26.05 रुपये या 2.17% की मजबूती के साथ 1,224.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment