प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने अपनी कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2002 के तहत 21,515 और कर्मचारी एडीआर स्टॉक विकल्प योजना-2007 के तहत 4,091 शेयर आवंटित किये हैं। दोनों योजनाओं के तहत आवंटित किये गये शेयरों की मूल कीमत 5 रुपये है।
दूसरी ओर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर शुक्रवार के 2,266.40 रुपये के बंद भाव की तुलना में 2,272.10 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 2,335.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 63.40 रुपये या 2.80% की बढ़ोतरी के साथ 2,329.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2018)
Add comment