वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) को पीडब्ल्यूडी, महाराष्ट्र सरकार से 1,460 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को अमरावती में महाराष्ट्र सड़क सुधार कार्यक्रम के तहत सड़कों के नवीनीकरण/सड़कों की 2-लेनिंग/घुमावदार सड़कों सहित 2-लेनिंग करनी है। हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर मिली इस परियोजना में कुल 352.15 किमी लंबी सड़क है। इस समय वेलस्पन एंटरप्राइजेज को हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर 7 परियोजनाएँ मिली हुई हैं, जिनका कुल मूल्य 8,500 करोड़ रुपये से अधिक है।
दूसरी तरफ बीएसई में वेलस्पन एंटरप्राइजेज का शेयर 120.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 122.25 रुपये पर खुला और 1 बजे के करीब 125.40 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.30 रुपये या 3.56% की बढ़त के साथ 125.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में वेलस्पन एंटरप्राइजेज का शेयर 202.85 रुपये तक ऊपर चढ़ा, जबकि 106.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)
Add comment