शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंटरग्लोब एविएशन (Imterglobe Aviation) की नयी पेशकश, केवल 899 रुपये में हवाई यात्रा

खबरों के अनुसार इंटरग्लोब एविएशन (Imterglobe Aviation) ने बेहद सस्ती 'सेल' शुरू की है।

नयी सीमित अवधि की पेशकश के तहत कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकटों की बिक्री 899 रुपये से 3,399 रुपये तक में कर रही है। इन फ्लाइट टिकट पर इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) का ऑफर 13 जनवरी 2019 तक वैध है।
डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 24 जनवरी 2019 से 15 अप्रैल 2019 के बीच यात्रा करनी होगी। इंडिगो मोबिक्विक वॉलेट का इस्तेमाल करने पर 500 रुपये तक का 15% अतिरिक्त सुपरकैश भी दे रही है।
बता दें कि आपको छूट की पेशकश का लाभ उठाने के लिए प्रस्थान की तारीख से कम से कम 15 दिन पहले टिकट बुक करना होगा। साथ ही आपकी यात्रा की तारीख 15 अप्रैल 2019 के बाद नहीं होनी चाहिए।
दूसरी ओर बीएसई में इंडिगो का शेयर 1,104.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,094.65 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,085.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 7.25 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 1,097.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,520.00 रुपये और निचला स्तर 697.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"