खबरों के अनुसार इंटरग्लोब एविएशन (Imterglobe Aviation) ने बेहद सस्ती 'सेल' शुरू की है।
नयी सीमित अवधि की पेशकश के तहत कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकटों की बिक्री 899 रुपये से 3,399 रुपये तक में कर रही है। इन फ्लाइट टिकट पर इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) का ऑफर 13 जनवरी 2019 तक वैध है।
डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 24 जनवरी 2019 से 15 अप्रैल 2019 के बीच यात्रा करनी होगी। इंडिगो मोबिक्विक वॉलेट का इस्तेमाल करने पर 500 रुपये तक का 15% अतिरिक्त सुपरकैश भी दे रही है।
बता दें कि आपको छूट की पेशकश का लाभ उठाने के लिए प्रस्थान की तारीख से कम से कम 15 दिन पहले टिकट बुक करना होगा। साथ ही आपकी यात्रा की तारीख 15 अप्रैल 2019 के बाद नहीं होनी चाहिए।
दूसरी ओर बीएसई में इंडिगो का शेयर 1,104.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,094.65 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,085.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 7.25 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 1,097.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,520.00 रुपये और निचला स्तर 697.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)
Add comment