रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3247.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3220 और 3200 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3254 और फिर 3266 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3433 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3410 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3385 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3448 और 3455 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में शुरुआत में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 725.70 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 719 और फिर 714 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 727 रुपये और 730 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13370 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13260 और उसके बाद 13170 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13450 रुपये पर और बाद में 13540 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 37310 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36800 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36500 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37650 और 38000 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में भी कमजोरी के बाद सुधार के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3600 रुपये था। आज इसे 3592 और उसके बाद 3582 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3614 और 3621 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2013)
Add comment